सिमडेगा: जिले में नेशनल सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 4 मैच खेले गए. पहले मैच में हरियाणा की टीम ने उत्तराखंड को 19-0 से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में बिहार और चंडीगढ़ दोनों 2-2 गोल से बराबरी पर रहीं. तीसरे मैच में पंजाब ने 6-0 से मध्यप्रदेश को पराजित किया. चौथा और अंतिम मैच झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड ने 10-0 से महाराष्ट्र को करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई.
ये भी पढ़ें-नेशनल सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, झारखंड और महाराष्ट्र के बीच होगा मुकाबला
खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह
इस हॉकी महाकुंभ में झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के वर्तमान विधायक भूषण बाड़ा, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और पूर्व विधायक विमला प्रधान ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचकर झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मैच की समाप्ति पर दोनों वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक ने मैच की समाप्ति के पश्चात झारखंड की हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकात की.
उन्होंने झारखंड की बेटियों की तारीफ करते हुए उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगा रहती है. प्रत्येक हार कुछ न कुछ सिखाती है.