सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने ओडिशा को 5-0 से मात दी. अब झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में झारखंड ने ओडिशा को हराया, फाइनल में हरियाणा से होगा मुकाबला - नेशनल हॉकी चैंपियनशिप सेमीफाइनल मुकाबला
15:39 March 17
ये भी पढ़ें-नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को चटाई धूल, 10-0 से दी मात
वही, दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने ओडिशा को 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंच गई. 18 मार्च को झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. बुधवार के सेमीफाइनल में जीत के बाद झारखंड के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. हॉकी झारखंड से लेकर टीम की कोच और खिलाड़ी सभी जीत का दावा कर रहे हैं.
हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी कहते हैं कि पूर्व में जब भी हरियाणा के साथ सब जूनियर नेशनल का फाइनल मैच हुआ है. झारखंड टीम ने उन्हें जीतने नहीं दिया है. इस बार भी विजयी झारखंड की टीम होगी. गुरुवार को होने वाले महामुकाबला में झारखंड की टीम अपने घर में सोना जीतकर ही रहेगी.