झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 13, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:18 PM IST

ETV Bharat / state

सिमडेगा में 30 जगहों पर होगा जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीण खुलकर रख सकेंगे अपनी बात

सिमडेगा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए  30 जगहों पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. ताकि, ग्रामीण खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर अपनी बात रख सके. यह जनता दरबार उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जो पहले से नक्सल प्रभावित रहे हैं.

संजीव कुमार सिंह, सिमडेगा एसपी

सिमडेगा: जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और पुलिस-प्रशासन का जनता के साथ मधुर संबंध हो, इसे लेकर पुलिस की ओर से आने वाले कुछ दिनों में सभी प्रखंडों के करीब 30 जगहों पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

जनता दरबार खासकर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जो नक्सल प्रभावित रहे हैं. इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई को कम करना है, ताकि ग्रामीण खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर बात रख सके. पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार जनता दरबार के माध्यम से मॉब लिंचिंग के संबंध पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी देखें-VHP ने 10 परिवार की कराई 'घर वापसी', कहा- लालच में भटक गए थे लोग

वहीं, क्षेत्र के विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इसपर जनता के साथ विशेष रूप से समन्वय स्थापित की जाएगी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस लोगों की सेवा के लिए है. अगर जनता और पुलिस के संबंध में कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो इसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, साथ ही उन्होंने मॉब लिंचिंग मामले पर कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें. अगर किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है तो उसे सजा दिलाना पुलिस का काम है.

Last Updated : Jul 13, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details