सिमडेगा: जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और पुलिस-प्रशासन का जनता के साथ मधुर संबंध हो, इसे लेकर पुलिस की ओर से आने वाले कुछ दिनों में सभी प्रखंडों के करीब 30 जगहों पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा.
जनता दरबार खासकर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जो नक्सल प्रभावित रहे हैं. इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई को कम करना है, ताकि ग्रामीण खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर बात रख सके. पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार जनता दरबार के माध्यम से मॉब लिंचिंग के संबंध पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.