झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वर्गीय अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि, जमशेदपुर और सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने किया नमन - Simdega Cricket Association

tribute to late Amitabh Choudhary, झारखंड क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले दिवंगत अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी. जमशेदपुर और सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने जिला में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनसे जुड़ी यादें साझा कीं. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इससे झारखंड क्रिकेट को क्षति पहुंची है.

Jamshedpur and Simdega Cricket Association pays tribute to late Amitabh Choudhary
अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 20, 2022, 9:45 AM IST

सिमडेगा,जमशेदपुरः झारखंड में क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, झारखंड क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले अमिताभ चौधरी 16 अगस्त की सुबह सभी को अलविदा कह कर इस दुनिया से विदा ले लिए. उनके निधन से झारखंड क्रिकेट को क्षति हुई है. इसको लेकर क्रिकेट जगत के लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि (Cricket Association pays tribute) दी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अशोक नगर, दिवंगत अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) के पूर्व अध्यक्ष और एक कुशल क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी दिवंगत अमिताभ चौधरी की याद में शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में जेएससीए से जुड़े सदस्य और खिलाड़ी शामिल हो कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित (tribute to late Amitabh Choudhary) की और उन्हें याद किया. यहां क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने बताया कि अमिताभ चौधरी की कमी सदैव खलेगी, झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाई देने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है. खिलाड़ियों को हमेशा उनके हुनर के अनुसार टीम में जगह दिलाने का काम उन्होंने किया. उनके चले जाने से एक युग का अंत हो गया है.

देखें पूरी खबर


सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने दी श्रद्धाजंलिः शुक्रवार को सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन (Simdega Cricket Association) ने शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व. अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ एसोसिएशन के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पुरी ने कहा झारखंड क्रिकेट के गार्जियन के जाने से अब यहां एशोसिएशन संभालने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा पिता तुल्य अमिताभ सर ने झारखंड में क्रिकेट को ना सिर्फ एक पहचान दी बल्कि यहां उन्होंने क्रिकेट को सर्वोच्च मुकाम देने का भी काम किया. उन्होने बताया कि जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उनके अथक प्रयासों के बाद बना, जिससे झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और आज यहां इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं. उन्होने कहा कि उनका जाना झारखंड क्रिकेट के लिए एक बडी क्षति है जिसको पाट पाना संभव नहीं है. इस मौके पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के तौकीर उस्मानी, तसु सहित कई पदधारियों के साथ इंटक नेता दिलीप तिर्की, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा, अंजुमन के मो. ग्यास, प्रेम पुरी, शशि गुडिया, राम नायक, जवाहर चौधरी, शशि मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे.

सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details