सिमडेगा:कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच 143 पर कोलेबिरा घाटी में रविवार शाम करीब 5 बजे जाम लग गया. घाटी में चढ़ाई के वक्त सड़क पर मालवाहक ट्रेलर फंसने से दोनों तरफ से यातायात बाधित हो गया. इससे घाटी में करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही. रिमझिम के बीच घंटों लोग घाटी में फंसे रहे. बाद में क्रेन से सड़क पर फंसे ट्रेलर को हटवाया गया, तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया. इससे सात घंटे तक यहां यातायात बाधित हुआ और जाम के कारण राहगीरों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-कांटाटोली में प्रस्तावित फ्लाइओवर पर राजनीति शुरू, कब मिलेगी जाम से निजात
दरअसल, सिमडेगा की ओर से भारी मालवाहक ट्रेलर कोलेबिरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गहरा नाला पुल के पास चढ़ाई पर ड्राइवर का ट्रेलर से नियंत्रण छूट गया और ट्रेलर बैक होकर सड़क पर फंस गया. दोनों छोर से ट्रेलर के फंसने से यातायात बाधित हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की. 2 घंटे बाद भी थाना प्रभारी की कवायद से जाम नहीं खुल सका.