सिमडेगा: भारतीय जूनियर महिला हॉकी कैंप में सिमडेगा की तीन खिलाड़ी संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग और सुषमा कुमारी हैं. कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से इंडिया कैंप बंद किया गया था. दो खिलाड़ी संगीता और ब्यूटी अपने घर पर थीं, जबकि सुषमा कुमारी सीआरपीएफ कैंप में हैं.
दरअसल, ब्यूटी और संगीता दोनों ही खिलाड़ी झारखंड सरकार के रांची स्थित एकलव्य हॉकी सेंटर रांची की प्रशिक्षु हैं, लेकिन बीते 7 महीने से उनका हॉस्टल भी बंद रहने की वजह से उन्हें घर पर ही मजबूरी वश रहना पड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. इसलिए घर में इन्हें पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा था. बीते दिनों खिलाड़ियों के स्थिति की जानकारी मिलने पर हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी और कमलेश्वर मांझी ने घर पहुंचकर दोनों खिलाड़ियो को जिला प्रशासन से परमिशन लेकर अपने खर्च से जिला मुख्यालय में रहकर पौष्टिक आहार और ट्रेनिंग की सुविधाएं मुहैया कराईं, जिससे इनमें कुछ सुधार हुआ.