सिमडेगा: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी संजीव कुमार सिमडेगा कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में बनाए जानेवाले बज्रगृह भवन का निरीक्षण किया.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिया. इसके साथ ही बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों ने बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने, बज्रगृह समेत आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया.