झारखंड

jharkhand

सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी

By

Published : Jan 24, 2021, 10:00 AM IST

सेंटियागो चिली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में झारखंड की बेटियों ने अपना कमाल दिखाया है. दरअसल, जूनियर भारतीय महिला टीम ने चिली की टीम को हराकर जीत हासिल की है.

India won in international hockey tournament
हॉकी खिलाड़ी

सिमडेगा: भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4 बजे खेले गए मैच में सिमडेगा की बेटी सुषमा कुमारी और संगीता कुमारी के गोल से जूनियर भारतीय महिला टीम ने चिली को 2-0 से पराजित किया. मिडफील्डर सुषमा कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज अपना पहला गोल किया और संगीता कुमारी की इस प्रतियोगिता में चौथा गोल है. जबकि ब्यूटी डूंगडुंग भी 3 गोल कर चुकी हैं. अब तक के मैच में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने 14 गोल किया उसमें से सिमडेगा की बेटियों ने 8 गोल किया है.

परिणाम

ये भी पढ़ें-ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लालू यादव को लाया गया रांची एयरपोर्ट, विशेष एयर एंबुलेंस से गए दिल्ली

जब-जब झारखंड की बेटियों ने मारा गोल तब-तब जीता भारत

चिली गयी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, इसमें से भारत को 4 मैच में जीत मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा. भारत की जूनियर महिला टीम ने जूनियर चिली टीम को पराजित किया और 1 मैच में सीनियर चिली टीम को भी हराया और सीनियर चिली से 1 मैच ड्रॉ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details