सिमडेगा: कोरोना महामारी से एक लंबी जंग के बाद सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है. इस बार मरीजों की भीड़ कोविड-19 के कारण नहीं बल्कि वायरल बुखार और अन्य ठंडा जनित बीमारी के कारण बढ़ रही है. ठंड की दस्तक के साथ सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गई है, जिस कारण सदर अस्पताल के लगभग सभी बेड फुल हो चुके हैं. कोई वायरल बुखार के कारण अस्पताल पहुंच रहा, तो कोई अन्य समस्याओं को लेकर.
अरसे बाद दिखे सामान्य बीमारियों के मरीज
कोरोना महामारी के एक लंबे अंतराल के बाद सामान्य बीमारियों के मरीज सदर अस्पताल में नजर आ रहे हैं. अस्पताल की स्टाफ नर्सों की मानें तो कभी-कभी ऐसी भी परिस्थिति आ जाती है कि अस्पताल के सभी बेड फुल रहते हैं और दूसरे मरीज आ जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में वे बीमारी से थोड़े सामान्य हो चुके है. मरीजों को जल्द छुट्टी देकर घर भेजते हैं ताकि दूसरे मरीजों को बेड उपलब्ध कराया जा सके.