झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के 'सितारे', खिलाड़ियों से कही दिल की बात

सिमडेगा में बुधवार को सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर इंडिया टीम की कप्तान असुंता लकड़ा और ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित सुमराय टेटे समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एक साथ मंच पर दिखे. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए.

Inauguration of Sub Junior National Women's Hockey Championship in Simdega
सिमडेगा की धरती पर उतरे हॉकी के सितारे

By

Published : Mar 10, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:05 PM IST

सिमडेगा: हॉकी नेशनल चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर बुधवार को पहली बार कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सिमडेगा की धरती पर एक साथ एक मंच पर देखा गया. हॉकी की इन बड़ी हस्तियों में इंडिया टीम की कप्तान सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असुंता लकड़ा, ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित सुमराय टेटे सहित कई खिलाड़ी शामिल थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हेमंत कौन होते हैं आदिवासियों का धर्म तय करने वाले: बाबूलाल मरांडी

खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलेगाः लकड़ा
इस सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर इंडिया टीम की कप्तान असुंता लकड़ा ने कहा कि सिमडेगा के लिए यह शुभ दिन है कि यहां पर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन से सिमडेगा के हॉकी के भावी खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस आयोजन से अभी जो छोटे-छोटे हॉकी खिलाड़ी हैं, वह भविष्य में सीनियर नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि उन्हें अभी से उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाए. अपना अनुभव साझा करते हुए असुंता लकड़ा ने कहा कि इसी प्रकार उन्हें भी पूर्व में छोटे मैचों के टूर्नामेंट का अनुभव रहा है, जिसकी बदौलत वह इंडिया टीम की कप्तान के सम्मान तक पहुंचीं हैं. उन्होंने झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों को शुभकामना भी दी.

सिमडेगा में बुधवार को सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ


दूसरा एस्ट्रोटर्फ भी बनवाया जाएः सुमराय टेटे
ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित सुमराय टेटे ने कहा की सिमडेगा में इस टूर्नामेंट को कराने का हॉकी झारखंड का निर्णय बहुत ही सराहनीय है. इससे आने वाली पीढ़ी को बड़ी सीख मिलेगी, जिससे दूसरे बच्चे भी प्रेरणा लेंगे. साथ ही कहा कि सिमडेगा जैसा छोटा जिला जिसे हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, यहां पर एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम काफी नहीं है. इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द यहां पर दूसरा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनवाया जाए, जिससे बड़ी संख्या में बच्चे अपना प्रैक्टिस कर पाएं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details