झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, दिल्ली ने 6-0 से बंगाल को हराया - सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप

सिमडेगा में सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन चैंपियनशिप का उद्घाटन औपचारिक रूप से करने वाले हैं. वहीं, हॉकी खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

sub Junior National Hockey Championship
हॉकी खेलते खिलाड़ी

By

Published : Mar 10, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 11:24 AM IST

सिमडेगा:11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन औपचारिक रूप से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम होगा, जिसके बाद वे एस्कॉर्ट पार्टी के साथ सुरक्षा घेरे में स्टेडियम पहुंचेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रो स्टील ने बनाए 50 नंदघर, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, सदन में कंपनी पर लगे थे कई आरोप

इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज की देखरेख में एस्कॉर्ट पार्टी के साथ पूर्वाभ्यास किया गया. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से लेकर स्टेडियम तक मुख्यमंत्री के आने-जाने, सुरक्षा व्यवस्था की जांच सहित पूर्वाभ्यास किया गया. साथ ही स्टेडियम के पास बने मुख्य कार्यक्रम स्थल के मंच को सजाया गया है. वहीं, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी साझा की.

खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह

सिमडेगा में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसे लेकर हॉकी खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह है. 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. पहला मैच दिल्ली और बंगाल की टीम के बीच खेला गया. सूरज की फूटती किरणों के साथ शुरू हुए इस चैंपियनशिप का जोश साफ तौर पर खिलाड़ियों और लोगों के बीच देखा गया.

ये भी पढ़ें-देहरादून में झारखंड की टीम चमकी, सावित्री-मालकिन ने सोने पर साधा निशाना

पहले मैच में दिल्ली की टीम ने बंगाल को 6-0 से पराजित कर जीत हासिल की. वहीं, दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है जिसमें कर्नाटक 3-0 से आगे चल रही है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details