झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: ट्रक समेत 56 अवैध लकड़ी का बोटा जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई - सिमडेगा वन विभाग

सिमडेगा के बम्लकेरा जंगलों से वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने ट्रक समेत 56 लकड़ी का बोटा जब्त किया है. लकड़ी की अनुमानित मूल्य पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

illegal wood seized in simdega
अवैध लकड़ी

By

Published : May 11, 2021, 3:32 PM IST

सिमडेगा: कोरोना काल में जहां पूरी मानव जाति ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम कर रही है. वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया ऑक्सीजन देने वाले जंगलों को ही साफ करने में मशगूल हैं. सिमडेगा थाना अंतर्गत बम्लकेरा के जंगलों से वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रक समेत 56 पीस लकड़ी का बोटा जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-माफिया ने खड़ा किया बालू का पहाड़, PLFI के इशारे पर चलता है अवैध धंधा

दरअसल, मंगलवार को एक ट्रक अवैध लकड़ी का बोटा लेकर रांची की ओर जा रहा था. जिसकी भनक वन विभाग को मिली. जिसके बाद रेंजर रविंद्र कुमार ने दल बल के साथ छापामारी की. वन विभाग के अधिकारियों को देख ट्रक चालक भागने लगा और बम्बलकेरा की तरफ से अरानी में निकल कर सिमडेगा की तरफ रुख कर लिया. विभाग के अधिकारियों ने ट्रक का पीछा किया इस दौरान ट्रक हादसे का शिकार हो गया. वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रक समेत 56 लकड़ी का बोटा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details