सिमडेगा: बानो वन क्षेत्र के महाबुआंग में 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदे वाहन को जब्त किया गया है. गश्ती पर निकले वन विभाग की टीम ने आमना-सामना होने पर ट्रैक्टर चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा. इसी दौरान सिम्हातू के पास एक पेड़ से जा टकराया.
गश्ती टीम को पास आता देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद महाबुआंग थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय बानो लाया गया. जिसमें 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदा हुआ था.
ये भी देखें- रांची: स्किल इंडिया झारखंड को लेकर HC में पीआईएल दायर, CBI से जांच की मांग
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, ट्रैक्टर में किसी प्रकार का नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. इस अवैध वन पदार्थ की तस्करी के पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में रेंजर सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है. इस अभियान में लोलस बाड़ा, संदीप, लखिंदर सिंह, अविनाश, विवेक शर्मा, होमगार्ड राजू साहू आदि शामिल थे.