सिमडेगा: ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के ताराबोगा पंचायत अंतर्गत कारापानी गांव में देर रात पति-पत्नी ढिबरी की आग से झुलस गए. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कारापानी निवासी पाॅलीकार लकड़ा और उसकी पत्नी केरेसिना लकड़ा देर रात अचानक ढिबरी की आग से बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद दोनों पति-पत्नी को गम्भीर रूप से जले हुए हालत में 108 से सदर अस्पताल लाया गया.
सिमडेगा: ढिबरी की आग में दंपती झुलसे, पति की मौत, पत्नी गंभीर - सिमडेगा में दंपति ढिबरी से जले
सिमडेगा जिले में ढिबरी की आग में दंपती झुलस गए. आग लगने से पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है.
ढिबरी से जले दंपति
इसे भी पढ़ें-देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना
चिकित्सकों की मानें तो पाॅलीकार 90 प्रतिशत जल चुके थे. आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत भी गम्भीर बनी हुई है. उनके तीन बच्चे हैं जो 15 , 8 वर्ष और 04 वर्ष के हैं. पुलिस पंचनामा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.