सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के दर्रीडीह मोड़ के पास बाइक सवार दंपति अनियंत्रित होकर गिर गए. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
सिमडेगा में अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार दंपत्ति, पति की मौके पर मौत - सिमडेगा न्यूज
सिमडेगा के सड़क दुर्घटना में पुरूष की मौत हो गई. जबकि, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अमर साय अपनी पत्नी परमणि देवी के साथ चिरौंजी बेजने कुरडेग जा रहे थे. इस दौरान दर्रीडीह मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसमें अमर साय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनकी पत्नी परमणि देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, दूसरी घटना में कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू में भर्ती कराया गया है. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.