सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी हड़ताल पर बैठे विद्युत मानव दिवस कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान मानव दिवस कर्मियों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया. वहीं कर्मियों ने अपनी समस्या को विधायक को अवगत कराया.
विधायक ने कहा कि हड़ताल करने से पूर्व इसकी सूचना देनी चाहिए थी. जिससे पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाता. अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं हो रही है, ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति से परीक्षार्थियों को अध्ययन करने में काफी परेशानी हो रही है.