झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव दिवस कर्मियों ने विधायक के समक्ष रखी अपनी समस्याएं, विधायक ने कहा- पहले देनी चाहिए थी मामले की जानकारी - कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी

सिमडेगा में मानव दिवस कर्मियों ने विधायक समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान विधायक ने कहा कि हड़ताल करने से पूर्व इसकी सूचना देनी चाहिए थी.

Human day workers put their problems before the MLA in simdega
मानव दिवस कर्मियों का हड़ताल

By

Published : Feb 19, 2020, 1:20 AM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी हड़ताल पर बैठे विद्युत मानव दिवस कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान मानव दिवस कर्मियों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया. वहीं कर्मियों ने अपनी समस्या को विधायक को अवगत कराया.

विधायक ने कहा कि हड़ताल करने से पूर्व इसकी सूचना देनी चाहिए थी. जिससे पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाता. अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं हो रही है, ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति से परीक्षार्थियों को अध्ययन करने में काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-29 फरवरी को बार काउंसिल के अध्यक्ष पद का चुनाव, 3 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

इस पर मानव दिवस कर्मियों ने कहा कि इस विषय पर AC गुमला में लोहरदगा, सिमडेगा और कोलेबिरा के मानव दिवस कर्मियों की ओर से हड़ताल किया जाएगा. इस दौरान उनसे बात कर अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा. मांगे पूरी होने पर ही हड़ताल समाप्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details