झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर घर लौटीं सलीमा टेटे और संगीता कुमारी, हॉकी सिमडेगा ने किया स्वागत - Hockey Simdega

Commonwealth Games 2022 में शानदार प्रदर्शन कर सलीमा टेटे और संगीता कुमारी सिमडेगा पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इन खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा किया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

By

Published : Aug 17, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 9:41 PM IST

सिमडेगा: राष्ट्रमंडल खेलों(Commonwealth Games 2022) में भाग लेकर इंग्लैंड से लौटने के बाद बुधवार को पहली बार सलीमा टेटे और संगीता कुमारी अपने गृह जिला सिमडेगा पहुंची. हॉकी सिमडेगा (Hockey Simdega )और खिलाड़ियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. दोनों ही खिलाड़ियों के पहुंचते ही फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया. हॉकी सिमडेगा(Hockey Simdega ) के कार्यालय में उपस्थित नन्हे-मुन्ने हॉकी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया. उनके स्वागत में उपस्थित छोटे-छोटे खिलाड़ियों को दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने खेल की शुरुआत किस तरह की और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से होते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किस तरह पहुंचे. किन-किन टीमों के विरुद्ध किस तरह का खेले, ये सारी बातों को बच्चों को दोनों खिलाड़ियों ने बारी-बारी से बताया.

देखें पूरी खबर

दोनों बेटियों ने प्रधानमंत्री के साथ बिताए अपने कार्यक्रमों की जानकारी भी बच्चों को दी. छोटे खिलाड़ियों ने भी अपने साथ स्टार दीदियों को पाकर काफी खुश हुए और कई छोटे खिलाड़ियों ने जानना चाहा कि आप किस किस देश के साथ खेले, कौन-कौन से देश का भ्रमण करने के साथ ही किस देश में सबसे अच्छा खेलने का मजा आया. सभी बच्चों को इन स्टार खिलाड़ियों से मिलकर खुश हुई. स्वागत कार्यक्रम में हॉकी सिमडेगा (Hockey Simdega )के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दोनों ही खिलाड़ियों के शुरुआत के दिनों की बात छोटे खिलाड़ियों को बताया और कहा कि आप लोगों की तरह ये भी इसी घास फूस और उबड़ खाबड़ वाले मैदान से खेलते हुए जिलास्तर तक आए, जिलास्तर से राज्यस्तर और राज्यस्तर से राष्ट्रीय स्तर और राष्ट्रीय स्तर के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं. आप लोग भी मेहनत करेंगे और अनुशासित रहेंगे तो आप भी इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों का मेडल को छूकर भी छोटे बच्चे देख रहे थे और काफी आनंदित हो रहे थे.

राष्ट्रमंडल खेल 2022(Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 वर्षों के बाद कांस्य पदक प्राप्त किया. कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा जिले के दो बेटियां सलीमां टेटे और संगीता कुमारी भी शामिल थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. जहां सलीमा टेटे ने प्रतियोगिता में 3 गोल किया, वही संगीता कुमारी ने एक गोल कर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details