झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिथि देवो भवः बाहरी खिलाड़ियों को भाया सिमडेगा, सबने कहा झारखंड है सबसे अच्छा - सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

सिमडेगा में हॉकी चैंपियनशिप को लेकर की गई विधि-व्यवस्था बाहर से आए खिलाड़ियों को पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि यहां रहने से लेकर, खान-पान और सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की गई है. वो अपने राज्य लौटकर अपने संघ के पदाधिकारियों से यहां की व्यवस्था की जानकारी देंगे और सिमडेगा में मिल रहे आदर, सत्कार और प्यार को वह हमेशा याद रखेंगे.

hockey players liked the arrangements of simdega district
हॉकी खिलाड़ी

By

Published : Mar 14, 2021, 11:40 AM IST

सिमडेगा: सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर जिले की पूरी व्यवस्था अतिथि देवो भव: के शब्दों को चरितार्थ कर रही है. यह बातें नेशनल चैंपियनशिप खेलने सिमडेगा आयी विभिन्न राज्यों की टीम और उनके कोच का कहना है. सिमडेगा में हॉकी संघ और जिला प्रशासन की ओर से खान-पान से लेकर, रहने, सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है. यह सब देख कर दूसरे राज्य से आई टीम इतनी प्रभावित है कि उनका कहना है कि वह जब लौटकर अपने राज्य जाएंगे तो अपने संघ के पदाधिकारियों से यहां की व्यवस्था की जानकारी देंगे. खिलाड़ियों ने कहा कि सिमडेगा में मिल रहे आदर सत्कार और प्यार को वह हमेशा याद रखेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुमलाः छात्रा सहित तीन लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की स्थिति गंभीर

महाराष्ट्र की कैप्टन दिक्षिता वाजेय शुक्रवार को हुई हार पर कहती है कि उनकी टीम ने काफी कोशिश की. हालांकि अच्छा रिजल्ट नहीं दे पाई है. अगले मैचों में बेहतर करने की कोशिश करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सिमडेगा में जितनी सारी व्यवस्थाएं दी गई हैं, वह काफी अच्छी हैं. उन्होंने पूर्व में भी कई नेशनल मैच खेले हैं लेकिन इतना अच्छा प्रबंध और सुविधाएं उन्हें कहीं प्राप्त नहीं हुई, जितने भी लोग हैं काफी अच्छा सहयोग करते हैं. लोकल खिलाड़ियों का भी उन्हें काफी सहयोग मिला है. दिनभर की थकान मिटाने के लिए रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जिससे वो सभी काफी इंजॉय करती हैं और फिर दूसरे दिन वापस उसी जोश के साथ मैदान में उतरती हैं.

ये भी पढ़ें-सब-जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः डीसी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, सुरक्षा का लिया जायजा

इसके अलावा केरल टीम के कोच जोशन जॉर्ज कहते हैं कि सिमडेगा में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. जब टीम अपने स्टेट लौटेगी तो सिमडेगा में दी जाने वाली सारी सुविधाओं और व्यवस्था की जानकारी अपने हॉकी संघ को जरूर देंगे.

वहीं, गुजरात टीम की कैप्टन साक्षी सिंह कहती है कि एस्ट्रोटर्फ से लेकर रहने और खाने की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है. झारखंडी फूड के बारे में कहती है कि काफी स्वादिष्ट फूड दिए जा रहे हैं. इन सभी को देखकर साक्षी कहती हैं कि झारखंड बेस्ट है.

वहीं गुजरात की हॉकी खिलाड़ी कैरन क्रिश्चियन कहती है कि यहां उन्हें काफी साफ-सुथरे और अच्छे कमरे रहने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. यहां स्टाफ से लेकर हर कोई काफी मदद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details