झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में हॉकी का महाकुंभः दूसरे दिन दागे गए 59 गोल, मध्य प्रदेश की एक खिलाड़ी हुई चोटिल - सिमडेगा में 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

सिमडेगा में 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप चल रहा है. गुरुवार को मैच के दौरान एक हॉकी खिलाड़ी बॉल लगने से घायल हुईं. जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

hockey-player-injured-by-hitting-ball-in-simdega
हॉकी खिलाड़ी बॉल लगने से घायल

By

Published : Oct 21, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:55 PM IST

सिमडेगा: 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के चौथे मैच में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी पूजा गुल बाॅल लगने से घायल हो गयी. इलाज के लिए मेडिकल टीम ग्राउंड पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने हॉकी खिलाड़ी को रांची रिम्स रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

सिमडेगा में चल रही 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का दूसरा दिन एक हॉकी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं गुजरा. गुरुवार को टूर्नामेंट का चौथा मैच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच हुआ. इसी मैच में मध्य प्रदेश की एक खिलाड़ी पूजा गुल बॉल लगने की वजह से जख्मी हो गयी.

देखें वीडियो

इसके बाद ग्राउंड पर फौरन मेडिकल टीम की पहुंची. हॉकी प्लेयर को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत इलाज किया. लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉकी खिलाड़ी पूजा गुल को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है.

गेंद के पीछे भागते खिलाड़ी

सिमडेगा में चल रही 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन का सभी मैच काफी रोमांचक रहा. दूसरे दिन मैदान में गोल की बारिश हुई, सभी टीमों की ओर से कुल 59 गोल दागे गए.

हॉकी महाकुंभ के दूसरे दिन कुल छह मैच होने थे. जिसमें पहला मैच मिजोरम की टीम के नहीं आने के कारण रद्द हो गई. इसमें तेलंगाना को वॉक ओवर दे दिया गया. दूसरे मैच में महाराष्ट्र की टीम ने गुजरात को 23-0 से रौंदकर अपना दबदबा बनाया. तीसरा मैच ओडिशा और हिमाचल के बीच हुई, जिसमें ओडिशा ने 12-0 से विजय हासिल कर चैंपियनशिप अपना दबदबा बनाया. चौथा मैच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 4-1 से पराजित किया.

देखें वीडियोः 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

इसे भी पढ़ें- LIVE: सिमडेगा में 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन

चैंपियनशिप का पांचवा मैच चंडीगढ़ और गोवा के बीच हुआ, जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10-1 से गोवा को शिकस्त दी. जबकि दिन का छठा मैच बिहार और जम्मू-कश्मीर के बीच हुआ, जिसमें बिहार 8-2 से विजयी हुई. इस तरह गुरुवार को मैदान में आज 59 गोल के साथ हॉकी के तमाम मैच रोमांच से भरा रहा. सिमडेगा में 29 अक्टूबर तक चलने वाला टूर्नामेंट हर दिन हॉकी का रंग लोगों के रगों में भरता रहेगा.

11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप
Last Updated : Oct 21, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details