झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: एलईडी वैन से हॉकी मैच का सीधा प्रसारण, लोग उठा रहे टूर्नामेंट का लुत्फ - National Sub Junior Womens Hockey Championship

सिमडेगा में सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को पास देकर टूर्नामेंट देखने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन आम लोगों के मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए जिला प्रशासन ने 5 एलईडी वैन की व्यवस्था की है. विभिन्न चौक चौराहों पर इस एलईडी वैन को लगाया गया है.

hockey-matches-are-being-broadcast-live-with-led-vans-in-simdega
हॉकी मैच का सीधा प्रसारण

By

Published : Mar 11, 2021, 10:54 PM IST

सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 का लाइव प्रसारण जिला प्रशासन के ओर से jhargov.tv के द्वारा 5 एलईडी वैन के माध्यम से आम-जनों के बीच किया जा रहा है. प्रिन्स चौक, महाबीर चौक, बाजार टांड़, अलबर्ट एक्का स्टेडियम और सामटोली में एलईडी वैन के माध्यम से हाॅकी चैम्पियनशीप का लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप जारी, स्कूली बच्चियों को हर दिन दिखाया जा रहा मुफ्त में मैच

हाॅकी मैच का लाइव प्रसारण jhargov.tv के माध्यम से देखा जा सकता है. कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को पास देकर टूर्नामेंट देखने की अनुमति दी जा रही है, जिसके कारण कई लोग जो स्टेडियम तक जाकर मैच नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए एलईडी वैन काफी बेहतर साबित हो रहा है. जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर एलईडी वैन के माध्यम से पूरे प्रसारण को काफी संख्या में लोग देखकर लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details