सिमडेगा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिमडेगा में 5वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आगाज शनिवार को हुआ. यह चैंपियनशिप तीन दिनों तक चेलगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों के हॉकी खिलाड़ी शामिल होंगे. इसको लेकर स्टेडियम में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
सिमडेगा में शनिवार से हॉकी का महाकुंभ, सभी जिलों के खिलाड़ी हो रहे शामिल - Simdega news
सिमडेगा में शनिवार से हॉकी का महाकुंभ शुरू हो गया है. इस महाकुंभ में 5वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड
5वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों से महिला और पुरुष टीम अपने खेल की प्रतिभा को दिखायेंगे. यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. इसकी वजह है कि ओलंपिक में खेलने के बाद सलीमा टेटे पहली बार सिमडेगा की धरती पर अपने अनुभव राज्य के खिलाडियों से शेयर करेंगी. इस चैंपियनशिप में राज्य के कई हॉकी खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे. सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के साथ साथ दो खेल मैदानों में टुर्नामेंट हो रहा है.