झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः 30वें नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में तीसरे दिन खेले गए 2 मैच - नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन

सिमडेगा के लट्ठाखंहन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन द्वारा 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैंपिनशिप का आयोजन हो रहा है. इसमें गुरुवार को पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए.

खिलाड़ी

By

Published : Oct 10, 2019, 9:50 PM IST

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लट्ठाखंहन खेल मैदान में नवयुवक संघ हॉकी एशोसिएशन लठ्ठाखंहन द्वारा आयोजित 30वां नवयुवक संघ हॉकी चैम्पिनशिप में तीसरे दिन पुरुष वर्ग में 2 मैच खेले गए.

यह भी पढ़ें-जानिए झारखंड के किस विधानसभा में वोटरों की संख्या है सबसे ज्यादा और कहां है सबसे कम

गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में डेमबुटोली ने लठ्ठाखंहण बी टीम को 6-0 से पराजित किया. वहीं लतापानी और बड़कीछापर के बीच खेले गए मैच में बरकीछापर ने 2-1 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आयोजन सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष और हॉकी सिमडेगा महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन कीड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसंत बा, जोनसन बा, हिराम सोरेंग, असीम डुंगडुंग, पवन किड़ो, होलोन बा इत्यादि शामिल रहे. 11 अक्टूबर से पुरुष वर्ग का क्वार्टर फाइनल और महिला वर्ग का प्रथम चक्र का मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details