झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार डाला, धड़ से सिर ही गायब - सिमडेगा में जंगली हाथियों के झुंड

सिमडेगा में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार (Elephants Herd Killed Man in Simdega) डाला है. हैरान करने वाली बात है कि धड़ से सिर गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी शव का सिर नहीं मिल रहा है.

Elephants Herd
Elephants Herd

By

Published : Dec 9, 2022, 10:39 AM IST

सिमडेगा: जिला में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. 14 जंगली हाथियों के झुंड ने फिर एक व्यक्ति की जान (Elephants Herd Killed Man in Simdega) लें ली है. मृत व्यक्ति का सिर गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी सिर का हिस्सा नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:40 हाथियों का झुंड पहुंचा जामताड़ा, ग्रामीणों में दहशत

हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला: कुरडेग प्रखंड अंतर्गत हेठमा पंचायत के सागजोर गांव का मामला है. जहां गुरुवार रात्रि करीब 12:30 बजे के लगभग 14 हाथियों के झुंड ने कमल प्रधान नामक एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड खलिहान में रखे अनाज को चट कर रहे थे. इसी दौरान भगाने गए कमल प्रधान को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो मृतक का सिर गायब है. जिसकी काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल पा रहा है.

जंगली हाथियों का आतंक: जंगली हाथी के द्वारा यह अब तक का सबसे भयावह तरीके से किसी व्यक्ति को मारा गया है. जिसके धड़ से सिर ही गायब है. हाथियों द्वारा ग्रामीणों को मारे जाने के लिए कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन हाथियों द्वारा सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं. वहीं महीनों की मेहनत के बाद उपजाये गये फसल को ये जंगली हाथी के झुंड चट कर जाते हैं. वहीं रोकने अथवा भगाने आए लोगों को मार डालते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details