सिमडेगा:झारखंड में लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. बारिश ने पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं-कहीं पूरा पुल डूब चुका है तो कहीं घर बहे जा रहे हैं. सिमडेगा जिले में भी पिछले 18 घंटों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए तबाही का मंजर साथ लेकर आयी है.
पुल बहने से गांवों का टूटा संपर्क
मूसलाधार बारिश के कारण सदर प्रखंड के गांव तामड़ा और बीरू को जोड़ने वाला पुल बह गया है. इससे दोनों गांवों के बीच का संपर्क टूट गया है. इस पुल के बह जाने से यहां के निवासियों को आवाजाही के लिए अब 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. बता दें कि इस पुल के निर्माण के समय से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालांकि अब पुल बह जाने से जहां सरकार के लाखों रूपये बर्बाद हो गये हैं, वहीं ग्रमीणों की परेशानी बढ़ गयी है.