झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को चटाई धूल, 10-0 से दी मात - सिमडेगा में नेशनल हॉकी सब जूनियर चैंपियनशिप

सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी के सेमीफाइनल का पहला मैच समाप्त हो गया है. हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी को हराकर फाइनल में पहुंच गई है.

haryana won national hockey semi finals match in simdega
हॉकी टीम

By

Published : Mar 17, 2021, 3:28 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का पहला मैच बुधवार को समाप्त हुआ. जिसमें हरियाणा ने यूपी को 10-0 जिलों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में हॉकी खेलने आई बिहार की टीम स्वागत से अभिभूत, कहा- जमीन भले बंट गई दिल एक


हरियाणा ने यूपी को हराया
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

हरियाणा की ओर से किए गए गोल

हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट मे किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details