झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस साल फिकी रही हनुमान जन्मोत्सव, कम लोगों के बीच हुआ हवन पूजन - Hanuman birth anniversary celebrated in Simdega

सिमडेगा में हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया गया.

Hanuman birth anniversary
मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

By

Published : Apr 9, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 1:30 PM IST

सिमडेगा:जिले के अनेक भागों में हनुमान जंयती मनाई गई.हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया गया. इससे पूर्व रामनवमी प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया. उसके मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश पाठक द्वारा पूजन और हवन विधि संपन्न करायी गयी.

देखें वीडियो

इस दौरान कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिर में भीड़ नहीं रही. इक्के-दूक्के लोगों की मौजूदगी में बजरंगबली का जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. पवन पुत्र के जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का पाठ किया गया. इसके साथ ही सिमडेगा के निवासियों तथा देशवासियों के कुशलता की प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ें- हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में हो रहा सुधार, जिले में 18,093 लोगों की गई है स्कैनिंग

इस संबंध में बताया कि लॉकडाउन के कारण हनुमान जयंती सादगीपूर्वक मनाई गई. चूंकि सरकार द्वारा सामूहिक कार्यक्रम पर पाबंदी लगायी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिंदू धर्मावलंबियों से अपने-अपने घरों पर ही बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाने की अपील पूर्व में ही की गई थी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details