सिमडेगा:चिली से चैंपियन बनकर और जीत का परचम लहराकर सिमडेगा लौटी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की 3 सदस्य सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग का भव्य स्वागत किया गया. जिला मुख्यालय से अपने गांव करंगागुड़ी पहुंचते ही पंचायत के मुखिया शिशिर मिंज की अगुवाई में सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े, युवक-युवतियों ने इन्हें मुख्य पथ पर रोककर ढोल, नगाड़े, मांदर इत्यादि के साथ नाचते गाते पालकी में बैठाकर आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुडी के खेल मैदान तक ले गए. ग्रामीणों ने उन्हें शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं तीनों बेटियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी
इनके सम्मान में स्कूल मैदान में बालक बालिकाओं का एक एग्जीबिशन हॉकी मैच भी रखा गया था. वहीं, गांव के विभिन्न नृत्य मंडलियों की ओर से कई तरह के पारंपरिक नाच-गान से उनका स्वागत किया गया. उनके स्वागत में पूरा गांव ही उमड़ पड़ा. क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या युवक, क्या युवतियां सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था. इनके कई सहपाठियों ने भी वहां पर उपस्थित होकर स्वागत किया.
हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों के साथ गांव पंहुचते ही उन्हें फूलमाला गुलदस्ता इत्यादि से लाद दिया गया. तीनों खिलाड़ी अपने स्वागत से काफी गदगद थीं. खिलाड़ियों ने कहा हम गांव के सभी माता-पिता, भाई बहनों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे हमारी ऊर्जा और बढ़ गई है और हम लोग बेहतर करने का प्रयास करेंगे.
छोटे-छोटे खिलाड़ी भी उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उद्वेलित थे. इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि जिले में यह पहला अवसर है कि किसी भी खिलाड़ी का इस तरह भव्य स्वागत किया गया है. हॉकी सिमडेगा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए गांव के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता है.
मुखिया शिशिर मिंज ने कहा कि हमारे गांव की बेटियां लगातार उपलब्धि हासिल कर रहीं हैं और इतनी ऊंचाई तक गई हैं. अभी और कई नई पीढ़ी के खिलाड़ी भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें यही सब कामनाओं को सोचकर ग्रामीणों ने इनके प्रोत्साहन के लिए इस तरह का आयोजन किया. इस तरह के आयोजन से छोटे-छोटे बच्चे देखकर उनमें और कुछ करने की ललक जागेगी.
वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर पौलुस बागे ने कहा कि हमारे गांव की यह तीन बेटियां विदेशों में खेलकर राज्य का नाम रोशन कर रहीं हैं. इनका अनुसरण कर हमारे और भी बच्चे आगे बढ़ें यही हमारी कामना है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय सिंधिया, मुखिया बांसेन, कमलेश्वर मांझी, हेठमा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय बेक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जायसवाल, शिक्षक तिंतुस बाड़ा, सनी मांझी, हॉकी कोच सुभिला मिंज सहित तीनों खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य और गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चे उपस्थित थे.