झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज का किया उद्घाटन, इसी साल से होगी पढ़ाई - सिमडेगा में नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज

सिमडेगा में रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज का उद्घाटन किया. इन कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि जहां महिलाएं शिक्षित होती हैं, वहां का समाज, राज्य और देश सभी प्रगतिशील होते हैं.

governor inaugurates newly constructed womens college in simdega
राज्यपाल ने नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज का किया उद्घाटन

By

Published : Jan 31, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 8:22 PM IST

सिमडेगा: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को जिले में उच्च शिक्षा के लिए सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बानो प्रखंड में बनवाए गए नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज और सिमडेगा में बने महिला कॉलेज का उद्घाटन किया. बानो डिग्री कालेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखंड दूसरे राज्यों से अलग है, यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है. उन्होंने कहा कि हम सभी अवगत हैं कि जहां महिलाएं शिक्षित होती हैं, वहां का समाज, राज्य और देश सभी प्रगतिशील होते हैं. इसी परिकल्पना के साथ सिमडेगा में महिला कॉलेज और मॉडल डिग्री कॉलेज बनवाया गया है जिसका उद्घाटन किया जा रहा है. जिससे कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उनके ही क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी.

देखें पूरी खबर


कॉलेज में छात्रावास का होना जरूरी
राज्यपाल ने कहा कि कॉलेज में छात्रावास का होना भी जरूरी है, जिससे कि छात्राएं कॉलेज में सुरक्षित रखकर अपना अध्ययन जारी रख सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया है, जिसका स्पष्ट संदेश है कि स्थानीय स्तर पर गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका की व्यवस्था सुदृढ़ हो, जिससे सुविधा पाकर गांव के लोग सशक्त और सुदृढ़ बनें. सुविधाओं के लिए लोग शहर पर कम-से-कम निर्भर हों.

इसे भी पढ़ें-मानव तस्करी करने वाली पूनम बारला गिरफ्तार, प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चला रही थी कारोबार


चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन
वहीं रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ होगी, इसके लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चांसलर पोर्टल 15 फरवरी तक खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से माॅडल डिग्री काॅलेज बानो में हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जियोलाॅजी और काॅमर्स की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के पद सृजित कर दिए हैं.


चाक चौबंद थी सुरक्षा
कार्यक्रम में राज्यपाल करीब पौने 11 बजे चॉपर के माध्यम से बानो पहुंचीं, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उपायुक्त की ओर से राज्यपाल को स्थानीय महिला समूहों की ओर से हाथ से निर्मित साड़ी और शाॅल दी गई. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चे को दवा भी पिलाई. राज्यपाल की ओर से परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम स्थल सहित पूरे कार्यक्रम क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था थी. जिले के पुलिस अधीक्षक खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आए. विदित हो कि दोनों कॉलेज भवन करीब 20 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details