झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे हॉकी झारखंड के अध्यक्ष, माता-पिता को किया सम्मानित - ओलंपिक गेम्स का आयोजन

सिमडेगा उपायुक्त और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम में चयनित खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सलीमा के माता-पिता को शाॅल ओढ़ा कर समानित किया. इस दौरान डीसी ने कहा बड़की छापर की नई तस्वीर बनाने की कोशिश होगी. यहां कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

DC reached the village of Olympic selected hockey player Salima Tete
ओलंपिक चयनित हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचे डीसी

By

Published : Jun 22, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:06 AM IST

सिमडेगा: विश्व के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स ओलंपिक गेम्स का आयोजन 23 जुलाई से टोक्यो (जापान) में होना है. टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा की सलीमा टेटे का भी सेलेक्शन हुआ है. सलीमा के चयन के बाद राज्य सरकार ने उनके गांव की सूरत बदलने का प्लान बनाया है. इस क्रम में सोमवार को सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सलीमा के गांव बड़की छापर पहुंचे. यहां सलीमा की मां सुभानी टेटे और पिता सुलक्षण टेटे को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः-ओलंपिक के लिए चुनी गईं सिमडेगा की सलीमा, खेल प्रेमियों में उत्साह

बनेंगे जालीदार हॉकी स्टेडियम

उपायुक्त ने कहा हॉकी खिलाड़ी सलीमा के गांव में अलग-अलग 5 जगहों पर जालीदार हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. साथ ही कहा कि यहां कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा. लाभुक समिति को सामूहिक रूप से एक ट्रैक्टर दिए जाने की भी योजना बनी है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग के जरिए गांव की अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. खेल, शिक्षा, कृषि, स्वरोजगार सहित सभी क्षेत्रों में गांव का सर्वांगीण विकास किए जाने की योजना है.

जानकारी देते उपायुक्त सुशांत गौरव

डीसी ने स्टेडियम के लिए मैदान का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने क्षेत्र में स्टेडियम के लिए मैदान का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय को स्टेडियम निर्माण की दिशा में आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीसी ने ग्रामीणों के साथ-साथ विशेषकर युवा वर्ग को शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए गांव के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही. उन्होंने उपस्थित बच्चों के अभिभावकों से भी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की.

युवा वर्ग नशा पान से रहे दूर

इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों खास कर युवा वर्ग को शिक्षित होने के लिए जरूरी मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. साथ ही युवा वर्ग से नशा पान से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने इंडिया टीम में शामिल सिमडेगा जिले की सलीमा टेटे का जिक्र करते हुए गांव के युवा वर्ग को मोटिवेट किया.

सलीमा ने किया गांव का नाम रोशन

डीसी ने कहा कि जिस प्रकार सलीमा टेटे ने स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता, घर-परिवार, गांव-समाज का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आप लोग भी स्वयं के साथ-साथ गांव समाज का नाम रोशन कर सकते हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, हाॅकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:06 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

simdega news

ABOUT THE AUTHOR

...view details