झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: स्वर्ण पदक विजेता पावर लिफ्टर ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से भी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील - Gold medalist power lifter rahul kumar

सिमडेगा के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक विजेता राहुल कुमार साहू ने कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. इसके बाद उन्होने लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने की अपील की.

SIMDEGA
टीका लेते राहुल कुमार

By

Published : May 15, 2021, 7:15 PM IST

सिमडेगा:कोरोना में चारों तरफ कहर बरपा रखा हैं. कोरोना से बचने के लिए लोग वैक्सीन भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड निवासी और अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक विजेता राहुल कुमार साहू ने कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.

ये भी पढ़े-युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, बढ़-चढ़कर ले रहे वैक्सीन

खिलाड़ी ने साझा किए अनुभव

टीका लेने के बाद राहुल कुमार साहू ने अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. सभी लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए. साथ ही लोगों को अफवाह से बचना चाहिए. राहुल कुमार साहू ने कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. कहा कि बिल्कुल न डरें और टीकाकरण जरूर कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details