सिमडेगा: आज घुरती रथ यात्रा है. भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ आज मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर लौटेंगे. इसमें भी काफी संख्या में भक्त शामिल होते हैं.
सिमडेगाः घुरती रथ यात्रा आज, भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी से लौटेंगे मुख्य मंदिर - God Jagannath
दस दिनों के विश्राम के बाद आज भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर वापस लौटेंगे. इसे घुरती रथयात्रा कहा जाता है. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं. भक्तों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह.
रथयात्रा में शामिल लोग
नगर भ्रमण के दौरान घुरती रथयात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थि रहते हैं. शहर भ्रमण करते हुए रथयात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से श्री गोपालजी ठाकुरबाड़ी मंदिर टूकुपानी में पहुंचेगी. इस दौरान भक्त प्रभु जगन्नाथ के रथ को रस्सी के सहारे खींचते हुए ठाकुरबाड़ी ले जाएंगे. रथ यात्रा को लेकर रंका ठाकुरबाड़ी मंदिर में अखंड-कीर्तन होगा. साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अब भूख से नहीं होगी किसी की मौत, जिला प्रशासन ने बनाया भूख निवारण खाद्य कोष