सिमडेगाः जिला सदर अस्पताल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक युवती को दो अलग-अलग वैक्सीन का डोज दिया गया. जब युवती को ज्यादा दर्द होने लगा और पर्ची पर नजर पड़ी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब इसको लेकर मेडिकल स्टाफ रजिस्ट्रेशन करने वालों पर आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: महिला को कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज देने में गलती, कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का लगाया गया टीका
अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी सुषमा कुमारी की बड़ी बहन अनीमा गुरुवार को कोविड वैक्सीन का अपना दूसरा डोज लेने सदर अस्पताल पहुंची. उसने पहला डोज कोवैक्सीन का लिया था. लेकिन रजिस्ट्रेशन करने वाले ने आज इसका रजिस्ट्रेशन कोवीशील्ड के लिए कर दिया. रजिस्ट्रेशन के बाद पर्ची लेकर अनीमा वैक्सीन लगाने अंदर पहुंची, जहां उसे पर्ची के अनुरूप ही कोवीशिल्ड का डोज दिया गया.
वैक्सीन लेने के कुछ देर ही उसके हाथ में तेज दर्द हुआ, तब उसने वैक्सीनेशन सेंटर के लोगों को यह बात बताई. जब अनीमा की पुरानी पर्ची और आज की पर्ची का मिलान किया गया तब यह बात सामने आई कि दो अलग-अलग वैक्सीन का डोज उसे दिया गया है. इसके बाद अपनी गलती छिपाने के लिए मेडिकल कर्मियों ने आज की पर्ची में लिखी कोवीशिल्ड का नाम काटकर कोवैक्सीन चढ़ाया. लेकिन तब तक अनीमा को दो अलग-अलग वैक्सीन का डोज पड़ चुका था.
पर्ची में लिखा दो अलग-अलग वैक्सीन गलत वैक्सीन लगाने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी खुद को फंसता देख एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगे. रजिस्ट्रेशन करने वाला भी खुद को बचाने में लगा हुआ है. वैक्सीन लगाने वाले भी रजिस्ट्रेशन करने वाले पर दोषारोपण कर रहें हैं. क्योंकि युवती एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुषमा कुमारी की बड़ी बहन है. इसको लेकर सदर अस्पताल में हड़कंप है. अनीमा ने भी कहा कि मेरे साथ ऐसा हुआ तो आम लोगों के साथ भी ऐसा हो सकता है, इसपर ध्यान देने की जरूरत है.