झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अस्पताल परिसर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार - जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सिमडेगा में एक युवती से चार लोगों ने दुष्कर्म किया है. युवती को पहले जबरदस्ती ऑटो में बिठाया गया. फिर उसे जलडेगा अस्पताल परिसर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 10:50 PM IST

सिमडेगा:जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती को जबरदस्ती आरोपी ने ऑटो में बिठा लिया और फिर उसे एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में और भी व्यक्तियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती को जलडेगा अस्पताल परिसर में भी रखा गया था. वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फिर युवती को सड़क पर लाकर छोड़ दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Gang Rape in Jharkhand: पहली मुलाकात में फ्रेंड के साथ घूमने गयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त गायब, सभी आरोपी फरार

घटना के संबंध में जलडेगा पुलिस के एसआई ने बताया कि पीड़िता बानो थाना क्षेत्र की निवासी है. शनिवार को जलडेगा थाना क्षेत्र के टंगिया में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई थी. इसी दौरान सोमवार को बनजोगा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार घूमने गई थी. वापस लौटने के दौरान आरोपी सूरज नायक ने युवती को अपने ऑटो में बिठा लिया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ पतिअम्बा बस्तीटोली ले गया, जहां आरोपी सूरज नायक ने अपने एक अन्य साथी विक्की नायक के साथ मिलकर गांव में एक खाली पड़े मकान में युवती के साथ रात भर दुष्कर्म किया.

और भी लोगों ने किया लड़की के साथ दुष्कर्म:अगली सुबह सूरज और विक्की ने जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर ड्रेसर के रूप में कार्यरत नीलकमल सिंह को लड़की के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने लड़की को आवंटित मेडिकल आवास में रखा. लड़की को क्वार्टर में रखने के बाद तीनों दोस्तों ने सुमित लुगुन नाम के अपने एक और साथी को इसकी जानकारी दी. जहां मंगलवार और बुधवार तक चारों आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती को गुरुवार सुबह विलियम चौक के निकट छोड़ दिया और फरार हो गए.

लड़की वापस जलडेगा थाना गेट के पास एक होटल में बैठी थी. इसी बीच आरोपी सुमित लुगुन अपने एक साथी को बाइक पर लेकर होटल से कुछ खरीदने आया था. जहां पर युवती आरोपी सुमित लुगुन को देखकर चिल्लाने लगी और कहने लगी इन लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया है. इतना सुनते ही सुमित लुगुन बाइक छोड़कर भाग गया.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया: पीड़िता ने अपनी हथेली पर बाइक का नंबर लिख लिया था. लड़की की बात सुनकर आसपास भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लड़की को अपने साथ थाना ले गए और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद लड़की ने एसआई बीरेंद्र शर्मा और धीरज उरांव के सामने अपना बयान दर्ज कराया. बयान लिखने के बाद पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर घटनास्थल गई और लड़की की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है, पुलिस ने आरोपियों की पहचान नीलकमल सिंह 24 वर्षीय, विक्की नायक 24 वर्षीय, सुरज नायक 23 वर्षीय, सुमित लुगून 25 वर्षीय के रूप में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details