सिमडेगा:जिले के कोलेबिरा थाना इलाके में डैम से एक युवती का शव बरामद हुआ है. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण डैम के पास टहल रहे थे, तो उन्होंने शव को देखा और इसके बारे में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
ये भी पढ़ें:मणिपुर से जान बचा कर सिमडेगा पहुंचा 19 सदस्यीय परिवार, खौफनाक मंजर को याद कर कांप उठे परिवार के लोग
पुलिस ने जब युवती के के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला की उसका नाम प्रियंका झा है. वह कोलेबिरा बाजार टांड स्थित अजय झा की बेटी बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार प्रियंका झा मंगलवार रात से ही अपने घर से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसकी जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने 2 अगस्त देर शाम तक इसकी सूचना कोलेबिरा थाना पुलिस को दे दी. युवती का शव मिलने के बाद से ही उनके परिजनों का रो रोकर काफी बुरा हाल है. इस घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं.
इधर, युवती के परिजनों ने जब उसकी गुनशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी तो उन्होंने कोलेबिरा थाना क्षेत्र के ही एक लड़के पर शक जाहिर करते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही थी. इसी दौरान लड़की का शव कोलेबिरा डैम से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल वे हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.