डॉ बेला, चिकित्सक, सदर अस्पताल सिमडेगा:एक बार फिर समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शौच करने गई एक नाबालिग के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामला सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के रेंगारिह थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद नाबालिग पीड़िता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
तीन दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम: जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने नाबालिग के साथ मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि रेंगारिह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग शुक्रवार को दोपहर एक बजे गांव की नदी की तरफ शौच करने गई थी. इसी दौरान तीन दरिंदों ने उसे दबोचकर उसके कपड़े फाड़ दिए, और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट भी की.
बहन को कपड़े लेकर बुलाया घटनास्थल: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरिंदों ने पीड़िता को जान से मारने का प्रयास किया था. हालांकि, अपराधी अपने इरादों में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए, लेकिन उसे इतनी बेरहमी से मारा गया कि पीड़िता की हालत गंभीर हो गई है. घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह अपनी बड़ी बहन को कपड़े लेकर घटनास्थल आने को कहा. उसकी बहन कपड़े लेकर घटनास्थल गई और फौरन पीड़िता को घर ले आई. पीड़िता जैसे ही घर पहुंची, वह बेहोश हो गई.
सदर अस्पताल में भर्ती:शनिवार की सुबह उसे थोड़ी देर के लिए होश आया तो उसने घर वालों को आपबीती बताई. थोड़ी देर बाद वह फिर बेहोश हो गई. जिसके बाद उसके घरवाले उसे सदर अस्पताल लेकर गए. सदर अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस तक पंहुची. इधर पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने उसे तुरंत एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया. डाॅक्टर के अनुसार पीड़िता की हालात काफी खराब है. दरिंदों ने पीड़िता के शरीर को जानवरों की तरह नोच डाला है. उनके शरीर पर नाखून से नोचने के घाव भी हैं.
जांच में जुटी है पुलिस: इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पंहुचकर छानबीन शुरू कर दी. डीएसपी हेडक्वार्टर पतरस बरवा खुद अस्पताल पंहुचकर अपनी निगरानी में अनुसंधान करवा रहे हैं. डीएसपी ने कहा कि मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.