सिमडेगा: जिले के श्री सर्वेश्वरी समूह ने सिमडेगा शाखा में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस दौरान वाराणसी से आए डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने मरीजों का इलाज किया.
चिकित्सा शिविर में मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवा भी दी गई. डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक और फकीरी से इस रोग का इसका इलाज किया जाता है, मिर्गी का सटीक इलाज अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति से संभव नहीं है, लेकिन बताए गए तरीके से दवा का सेवन करने और परहेज करने से भी रोगी ठीक हो जाता है.