झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में कोरोना विस्फोट जारी, सोमवार को मिले 46 नए मामले

सिमडेगा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जिले में 46 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है. दिन में 18 पॉजिटिव केस इटकी जांच केंद्र से आई थी, वहीं, रात में 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

corona cases in simdega, सिमडेगा में कोरोना
फाइल फोटो

By

Published : Jun 9, 2020, 12:23 AM IST

सिमडेगा: जिले में कोरोना के फिर 46 केस मिले हैं. दिन में मिले 18 मरीजों में बानो के 3, जलडेगा के 6, केरसई के 1, पाकरटांड़ से 1, सिमडेगा से 3 और ठेठईटांगर प्रखंड से 4 मरीज शामिल हैं. इन मरीजों में 17 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. वहीं, रात में फिर से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बारे में प्रशासन संपर्क हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

और पढ़ें- रांचीः अदालत ने तबलीगी जमात के लोगों की जमानत याचिका की खारिज, वीजा नियमों के उल्लंघन का है आरोप

मरीजों की कुल संख्या 157

सिमडेगा जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 157 हो गई है. इधर, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी नए मरीजों को आइसोलेट करने में जुट गई है. बता दें कि जिले में कोविड अस्पताल भवन में मरीजों की जगह फुल होने के बाद बीरू में ही गुरुकुल सेंटर में आइसोलेशन भवन का निर्माण किया गया है. जहां कोरोना मरीजों को रखते हुए उन्हें इलाज की सुविधा दी जाएगी. इधर, विभाग ने बंबलकेरा पीएचसी में भी कोविड वार्ड सेंटर बनाया जा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जहां इससे लोग दहशत में हैं. वहीं, जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती काफी बढ़ गई है. सभी मरीजों का समुचित चिकित्सीय प्रबंध और विधि-व्यवस्था भी संभालना काफी मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details