झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, सदर थाने को किए गए सुपुर्द - सिमडेगा में अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर जब्त

सिमडेगा में शंख नदी घाट से चार ट्रैक्टर अवैध बालू के साथ जब्त किए गए. खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध बालू ढुलाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Feb 23, 2021, 11:01 PM IST

सिमडेगा:जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु ने छापामारी करते हुए शंख नदी से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त किए. खनन विभाग द्वारा अवैध खनन और बालू उठाव के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः25 फरवरी को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

इसी के तहत आज शंख नदी घाट से चार ट्रैक्टर अवैध बालू के साथ जब्त किए गए. सभी जब्त वाहनों को सदर थाना के हवाले किया गया.

बालू का टेंडर नहीं होने से जहां कंस्ट्रक्शन का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं इसके रोजगार से जुड़े लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध बालू ढुलाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध ढुलाई के कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है. गलत करते पाए जाने पर कार्रवाई निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details