सिमडेगा: शहर के चार स्थानों पर पुलिस पाेस्ट का उद्घाटन जिला पुलिस के द्वारा किया गया. शहर के खिजरी माेड़ पर बनाए गए पुलिस पोस्ट का सिमडेगा एसपी साैरभ कुमार ने उदघाटन किया. इस माैके पर एसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने और आम जनता काे बेहतर पुलिसिंग देने के उद्देश्य से पाेस्ट की शुरूआत की गई है. उन्हाेंने कहा कि थाना और ओपी से हटकर बीट पुलिसिंग की सेवा शुरू की गई है, ताकि जनता काे बेहतर तरीके से पुलिस की ओर से मदद दी जा सके.
Simdega News: सिमडेगा शहर में चार स्थानाें पर पुलिस पाेस्ट की हुई शुरुआत, अब लोगों को थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं - थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश
पुलिस विभाग की ओर से सिमडेगा शहर में चार स्थानाें पर पुलिस पाेस्ट बनाया गया है, ताकि शहर की सुरक्षा बेहतर तरीके से हो सके और लोगों को शिकायत दर्ज कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
जनता को थाने का चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकाराः एसपी ने कहा कि पुलिस पोस्ट का उद्देश्य यह है कि जनता को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़े. पुलिस जनता तक पहुंचे उनकी समस्याओं काे सुनें और उसका समाधान करे. उन्होंने कहा कि जनता पाेस्ट तक पहुंच कर अपनी समस्या रख सकते हैं. समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी.
पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगेः माैके पर एसपी ने लाेगाें से सहयाेग की अपील की. एसपी ने कहा कि धीरे-धीरे जिले के अन्य क्षेत्राें में भी पुलिस पाेस्ट की शुरुआत की जाएगी. पाेस्ट पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे. जहां पहुंच कर लोग अपनी समस्या रख सकते हैं. माैके पर एसडीपीओ डेविड ढाेढराय, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश, सार्जेंट मेजर खुशीलाल महताे, सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी और अन्य लोग माैजूद थे.
लोगों को मिलेगी सहूलियतः वहीं पुलिस पोस्ट बनाए जाने से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा. पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को थानों का चक्कर लगाना पड़ता था. लोगों को सहूलियत मिलेगी. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा की पुलिस विभाग का यह प्रयोग कितना कारगर हो पाता है और लोगों को इससे कितना फायदा मिल पाता है.