झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः पीएलएफआई के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, नक्सली पर्चा और जिंदा कारतूस बरामद

सिमडेगा पुलिस (Simdega Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बानो और गिरदा के जंगलों से पीएलएफआई के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.

four-members-of-plfi-arrested-in-simdega
पीएलएफआई के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 9:31 PM IST

सिमडेगा: जिला पुलिस ने गुरुवार को नक्सली संगठन पीएलएफआई (Naxalite organization PLFI) के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के बाद से नक्सली पर्चा और नाइन एमएम के तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में कुख्यात नक्सली कपिल प्रधान गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों में नकुल सिंह, शिवा सिंह और राजकुमार सिंह हैं, जो खूंटी जिले के रनिया ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसके अलावा रमेश लोहरा को गिरफ्तार किया गया है.

जोहन टोपनो नामक नक्सली भागने में रहा सफल

एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिले के बानो और गिरदा के जंगलों में कुछ नक्सली भ्रमण कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई, जो पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर जोहन टोपनो नामक नक्सली भागने में सफल रहा.

जानकारी देते एसपी

नक्सलियों की निशानदेही पर चलाया जाएगा सर्च अभियान

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में नकुल सिंह पर सात प्राथमिकी दर्ज है. इसके साथ ही शिवा सिंह पर चार प्राथमिकी और राजकुमार सिंह पर एक प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों से पूछताछ की गई है, जिसमें पता चला कि सिमडेगा जिले में बड़े हमले की फिराक में था. इसके साथ ही कई सुराग भी मिले हैं. इन नक्लसियों की निशानदेही पर लगातार सर्च अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही शीघ्र जोहन टोपनो को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

नक्सलियों के पास बरामद सामान

  • एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल
  • नक्सली पर्चा और रसीद
  • तीन पिट्ठू बैग और दैनिक उपयोग के सामान
  • चार स्मार्टफोन और पावर बैंक
  • एक देसी लोडेड रिवाल्वर और जिंदा कारतूस
  • 9 एमएम की तीन चक्र जिंदा कारतूस

Last Updated : Jul 15, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details