सिमडेगा: रामनवमी के अवसर पर सिमडेगा में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल के बैनर तले चार दिनों तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले दिन संध्या वंदन, अखाड़ा और गोहार गेम का आयोजन किया गया. आज शाम को शो गेम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 29 मार्च को विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा भव्य और आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्म को मानने वाले लोग शामिल होंगे. विभिन्न अखाड़ा समिति के लोग विशाल महावीरी ध्वजा के साथ अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण कर महावीर चौक पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर पौराणिक हथियार की बढ़ी बिक्री, अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता होता है आकर्षण का मुख्य केंद्र
बजरंगबली की पूजा के बाद हुई कार्यक्रम की शुरुआत:पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत से पहले बजरंगबली की पूजा और आरती की गई. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीडीओ अजय रजक, सीओ प्रताप मिंज, एसडीपीओ डेविड ए दोडराय, थाना प्रभारी रवि प्रकाश, संरक्षक डीडी सिंह, अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित समिति के अन्य पदाधिकारियोें ने पूजा के बाद दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से शहर गुंजायमान रहा. अतिथियों का स्वागत रामनवमी प्रबंधन समिति के संरक्षक डीडी सिंह, अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया.
11 अखाड़ा समितियों ने करतब का किया प्रदर्शन: इसके बाद वादन, अखाड़ा और गोहार गेम की प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें 11 अखाड़ा समितियों ने अपने-अपने खेल और करतब का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान अखाड़ा समिति के युवाओं का उत्साह चरम पर था. पूरे प्रदर्शन के दौरान दर्शकों की भीड़ रही. प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका अरविंद कुमार, लहरु सिंह, नैनी बाई ने निभाई. इधर, आयोजन के दौरान प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. साथ ही रामनवमी प्रबंधन समिति के लोग भी पूरी मुस्तैदी के साथ दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित करते रहे.