झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिलान्यास करने पहुंचे कोलेबिरा विधायक को आ गया गुस्सा, लौट गए वापस, जानिए क्यों

सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पदाधिकारियों की लापरवाही की बात अक्सर सामने आती है. ऐसा ही मामला सिमडेगा जिले में आया है. दरअसल, योजना के शिलान्यास की तय तारीख पर विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए, लेकिन एक भी विभागीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इस कारण विधायक योजना का शिलान्यास किए बगैर लौट गए.

Foundation stone of percolation tank
MLA Expressing Displeasure On Officer

By

Published : Jan 22, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 4:48 PM IST

नमन विक्सल कोंगाडी, विधायक

सिमडेगा: जिले के लचडागढ़ पंचायत में शनिवार को परकोलेशन टैंक का शिलान्यास होना था, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी के कारण शिलान्यास नहीं हो सका. दरअसल, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी देख विधायक भड़क गए. नाराज विधायक बिना शिलान्यास किए ही वापस लौट गए. हालांकि उन्होंने अधिकारी को फोन कर जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढे़ं-सिमडेगा में स्टेडियम निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार, ईटीवी भारत को मिली जांच रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव कॉपी

भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं का होना था शिलान्यासः विदित हो कि भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को कोलेबिरा के लचडागढ़ पंचायत में विधायक द्वारा किया जाना था, लेकिन शिलान्यास स्थल पर कुव्यवस्था का आलम था. वहां पर कोई सरकारी पदाधिकारी भी मौजूद नहीं थे. नतीजतन विधायक भड़क गए. जिसके बाद गुस्साए कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी हिमांशु रहाणा को मौके पर ही फोन लगाकर खूब फटकार लगाई. विधायक ने कहा कि यह सब नहीं चलेगा. यहां लाभुकों को योजना के बारे में कोई जानकारी है ही नहीं. विभाग के पदाधिकारी नदारद हैं. ऐसे होता है शिलान्यास.

सरकार और मंत्री को बदनाम करने का लगाया आरोपः इस दौरान विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने पदाधिकारी से कहा कि आप हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख को बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन है. उससे पहले ही सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा जिले के पदाधिकारी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं.

विधायक मुख्यमंत्री से करेंगे मामले की शिकायतः विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने कहा कि सीएम से पदाधिकारियों की इस करतूत की शिकायत करेंगे. ठेठईटांगर, कोलेबिरा, बोलबा और जलडेगा चार प्रखंडों के एक साथ होने वाले शिलान्यास में विभाग की लापरवाही और विभाग के एक पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने के कारण विधायक बिना शिलान्यास किए ही लौट गए वापस.

Last Updated : Jan 22, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details