सिमडेगा: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को सिमडेगा पहुंचेंगे. इस दौरान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा जाएंगे और बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
आज सिमडेगा पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से करेंगे मुलाकात - mob lynching simdega
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को सिमडेगा पहुंचेंगे. इस दौरान बेसराजारा जाएंगे और बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी. ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ता को जिंदा जला दिया थी. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे थे और उन्होंने संजू के परिजनों को ढांढस बंधाया था. अब पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचेंगे. रघुवर दास के साथ पूर्व मंत्री विमला प्रधान, बीजेपी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.