सिमडेगा: कुरडेग पंचायत में मुखिया मंजू तिर्की द्वारा मनमर्जी तरीके से सरकारी राशि खर्च करने का मामला सामने आया है. इस पंचायत में सरकारी गाइडलाइन को नजरअंदाज कर पक्का बांध गांव में पुलिया और खालीजोर में चबूतरा का निर्माण कराया गया है. जिसकी योजना राशि करीब ढाई-ढाई लाख रुपए है.
सरकारी निर्देश की कोई परवाह नहीं
जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से इस वर्ष पंचायतों में पुलिया और चबूतरा का निर्माण नहीं कराने का निर्देश दिया गया था. अपने स्वार्थ अनुरूप कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को सरकारी निर्देश की कोई परवाह ही नहीं है और तो और मुखिया पति ही ठेकेदार बन सभी योजनाओं की ठेकेदारी में लगे हुए हैं.