झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुखिया सरकारी गाइडलाइन की उड़ा रहे धज्जियां, मनमर्जी काम कर सरकारी राशि का बंदरबांट - फर्जीवाड़ा

सिमडेगा के कुरडेग पंचायत में मुखिया मंजू तिर्की मनमर्जी तरीके से काम करवा रही हैं. इससे यह कह सकते हैं कि सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है. दरअसल, मुखिया ने सरकारी गाइडलाइन को नजरअंदाज कर पक्काबांध गांव में पुलिया और खालीजोर में चबूतरा का निर्माण करवा रही हैं.

बनाया गया पुलिया

By

Published : Aug 11, 2019, 3:22 AM IST

सिमडेगा: कुरडेग पंचायत में मुखिया मंजू तिर्की द्वारा मनमर्जी तरीके से सरकारी राशि खर्च करने का मामला सामने आया है. इस पंचायत में सरकारी गाइडलाइन को नजरअंदाज कर पक्का बांध गांव में पुलिया और खालीजोर में चबूतरा का निर्माण कराया गया है. जिसकी योजना राशि करीब ढाई-ढाई लाख रुपए है.

सरकारी राशि का बंदरबांट

सरकारी निर्देश की कोई परवाह नहीं
जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से इस वर्ष पंचायतों में पुलिया और चबूतरा का निर्माण नहीं कराने का निर्देश दिया गया था. अपने स्वार्थ अनुरूप कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को सरकारी निर्देश की कोई परवाह ही नहीं है और तो और मुखिया पति ही ठेकेदार बन सभी योजनाओं की ठेकेदारी में लगे हुए हैं.

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
हालांकि इस पंचायत के लिए यह कोई नई घटना नहीं है. पूर्व में भी योजनाओं के नाम पर सरकारी पैसे के बंदरबांट की बात सामने आ चुकी है. बावजूद वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर फाइलों को एक कोने में दबा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर दे दी जान

जांच करने की बात
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि गाइडलाइन से बाहर पुलिया निर्माण कराए जाने की जानकारी उन्हें मिली है. उन्होंने मुखिया को शो-कॉज कर जवाब मांगा है. वहीं चबूतरा निर्माण पर जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details