सिमडेगा: वन विभाग कोलेबिरा की टीम ने गुप्त सूचना के अघरमा पहारटोली में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान झाड़ियों में एक पिकअप वैन(JH01Q 6345) में छुपाकर 6 पीस गम्हार पेड़ का बोटा रखा हुआ था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया, हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढे़ं:सिमडेगा में लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद