झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, गम्हार पेड़ का बोटा और वाहन जब्त - सिमडेगा में अवैध लकड़ी जब्त

सिमडेगा में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 6 पीस गम्हार पेड़ का बोटा बरामद किया. गम्हार का बोटा पिक अप वैन में लादकर कहीं तस्करी करने ले जाया जा रहा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर उसे जब्त कर लिया गया.

Forest department team raided in Simdega
लकड़ी जब्त

By

Published : Dec 17, 2020, 5:52 PM IST

सिमडेगा: वन विभाग कोलेबिरा की टीम ने गुप्त सूचना के अघरमा पहारटोली में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान झाड़ियों में एक पिकअप वैन(JH01Q 6345) में छुपाकर 6 पीस गम्हार पेड़ का बोटा रखा हुआ था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया, हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहे.

इसे भी पढे़ं:सिमडेगा में लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

लक़ड़ी की तस्करी

गम्हार पेड़ के बोटा को लगड़ी तस्कर पिक अप वैन से कहीं बेचने जा रहे थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर उसे जब्त कर लिया. छापेमारी अभियान में डोमटोली उपपरिसर वनरक्षी मनोज कच्छप, लचरागढ़ उपपरिसर वनरक्षी प्रदीप कुमार कुल्लू, गृहरक्षक के जवान और कोलेबिरा थाना के पुलिस बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details