झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत आए विदेशी नागरिकों ने दुकानदार को बेवकूफ बनाकर लगाया हजारों का चूना, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना - सिमडेगा न्यूज

भारत में विदेशी नागरिक ठगी करते हुए मिले हैं. मामला सिमडेगा जिला का है, जहां 3 विदेशी नागरिकों ने एक दुकानदार को बेवकूफ बनाकर उसे 6 हजार रुपए का चूना लगाया (Foreigner cheated thousands to shopkeeper). जब तक वह कुछ समझ पाता विदेशी ठग जा चुके थे. हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Foreigner cheated thousands to shopkeeper
Foreigner cheated thousands to shopkeeper

By

Published : Nov 7, 2022, 3:11 PM IST

सिमडेगा: इंडिया में टूरिस्ट के रूप में घूमने आए विदेशी नागरिकों को चूना लगाते और धोखा देते तो कई किस्से सुने और देखे गए हैं. लेकिन इस बार एक विदेशी नागरिक ने सिमडेगा के एक सीधे-साधे और साधारण दुकानदार को धोखा देकर उसे 6000 रुपए चूना लगा दिया (Foreigner cheated thousands to shopkeeper). मामले का उद्भेदन तब हुआ जब दुकानदार के बेटे ने सीसीटीवी का फुटेज चेक किया.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार, करोड़ों में है इनकी कीमत


इंडियन करेंसी दिखाने के बहाने की ठगी:घटना रविवार शाम लगभग 4:30 बजे की है, जब 3 विदेशी नागरिक जिसमें 2 पुरुष और एक महिला मार्केट कंपलेक्स के गली नंबर 1 के कई दुकानों में छोटी मोटी चीजें खरीदने के बहाने गए (Foreign thugs in Simdega). इसी दौरान ये विदेशी नागरिक दुकान नंबर 31 में पहुंचे जहां वे कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकानदार से 500 और 2000 के भारतीय नोट (इंडियन करेंसी) दिखाने की बात कहने लगे. जिसके बाद दुकानदार अपने दुकान के बक्से से 500 रुपये के नोटों का बंडल निकाल कर दिखाने लगा. तभी एक विदेशी नागरिक के साथ खड़ी महिला ने अपनी बातों में दुकानदार को उलझा दिया. इसी दौरान पहले व्यक्ति ने नोटों को पलटने के बहाने अनगिनत नोट अपनी उंगलियों में दबाकर धोखे से चुरा लिया. इस पूरी घटना के दौरान तीसरा विदेशी नागरिक दुकान के बाहर था. जब तक दुकानदार पूरे मामले को समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और वे लोग जा चुके थे.


सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला: घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार का बेटा राहुल दुकान आकर पैसों को मिलाने लगा. तब उसने अपने पिता से पैसों की जानकारी ली. मामले से अनजान पिता कुछ ना कह सके. पूरी बात सुनने के बाद बेटे को शक हुआ और उसने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला, तो पूरी घटनाक्रम आईने की तरह साफ हो गया. जानकारी के अनुसार ये तीनों विदेशी नागरिक इस दुकान से पहले पास के अनेक दुकानों में सामान खरीदने के बहाने गए थे. जहां वे लोग इंडियन करेंसी को दिखाने की बात कह रहे थे. हालांकि, किसी अन्य को यह ठगने में सफल ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details