सिमडेगा: कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने जहां लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 15 हो चुकी है. हालांकि 2 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. सिमडेगा जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 5 मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज प्रवासी हैं, जिनमें एक महिला शामिल है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 72 मरीज मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 574
नए मरीजों में 3 क्वॉरेंटाइन सेंटर महिला कॉलेज भवन सिमडेगा, एक उर्सुलाइन स्कूल और एक अन्य मरीज ठेठईटांगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट थे. अब रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को बीरू अस्पताल में भेजने की कवायद में जिला प्रशासन जुट गया है. नए मरीजों में एक महिला महाराष्ट्र से आई थी. वहीं केरसई किंकेल के दो मरीज हरियाणा से आए थे. एक मरीज जलडेगा टिनगिना का है, जो पुणे से आया था, जबकि एक अन्य मरीज अहमदाबाद से 27 अप्रैल को सिमडेगा आया था.
उसे ठेठईटांगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इधर, शनिवार को अहमदाबाद से रिपोर्ट आई और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस प्रकार शनिवार को एक ही दिन में अब तक सर्वाधिक 5 कारोना के नए मामले सामने आए. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,19 अप्रैल को 1, 19 मई को 1, 23 मई को 4, 25 मई को 3 और 30 मई को 5 केस मिले. अब तक सिमडेगा में 15 केस मिले हैं. जिसमें से 2 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अतिरिक्त सिमडेगा में पदस्थापित सिपाही गुमला और उसके बाद रांची जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.