सिमडेगा: केला की आड़ में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. 10 फरवरी को बीरू के पास केला लदी ट्रक (BR01GA 1567) की छानबीन के बाद प्रकाश में आया था. केला लदा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की छानबीन के दौरान एनसीबी रांची की टीम सिमडेगा पंहुची.
करोड़ों के गांजा की बड़ी खेप जब्त, केला की आड़ में तस्करी करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज
सिमडेगा में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई. करोड़ों की कीमत की करीब 1050 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. केले की आड़ में तस्करी कर रहे 5 लोगों को शिकंजे में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- आज भी नहीं बदली बिरहोर जनजाति की स्थिति, जंगली जीवन जीने को हैं मजबूर
लोगों ने सिमडेगा सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार को केला के नीचे गांजा होने की जानकारी दी गई, उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए, सदर थाना प्रभारी के आवेदन पर दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ पंकज कुमार के सामने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें एक-एक कर कुल 35 बोरा गांजा पुलिस ने बरामद किए. जिसे एनसीबी टीम ने डीटेक्शन किट से जांच भी की. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि जब्त गांजा का वजन कराया गया तो कुल वजन 1050 किलोग्राम गांजा निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक इनोवा गाड़ी (BR01PC 6558) में ट्रक के साथ चल रहे बिहार के पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.