झारखंड

jharkhand

भाजपा नेता हत्या मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, दो लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

By

Published : Jan 30, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 7:46 AM IST

सिमडेगा में भाजपा नेता सह लाह व्यवसायी महानंद साहु हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी सुन्नीलाल ने दो लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.

five criminals arrested in bjp leader murder case in simdega
पांच अपराधी गिरफ्तार

सिमडेगा: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले की चर्चित भाजपा नेता सह व्यवसायी महानंद साहु हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सुपारी शूटर सहित पांच को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि विगत 2 दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपला बाजार में दिन दहाड़े महानंद साहु की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामला संवेदनशील था. उन्होंने मामले के उदभेदन के लिए एक एसआईटी टीम गठित की. अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता लगा कि एक विवाद जमीन को लेकर शुरू हुई. व्यावसायिक स्पर्धा के कारण शहर के सुन्नीलाल प्रसाद नाम के व्यवसायी ने अपने स्टाफ मंजीत बड़ाइक की मदद से प्रोफेशनल शूटर को दो लाख रुपये की सुपारी देकर महानंद साहु की हत्या करवाई. पुलिस कप्तान ने बताया कि सुन्नीलाल ने इस पूरे घटनाक्रम को रंगदारी में हत्या का अमलीजामा पहना कर पुलिस को भी भटकाना चाहा, लेकिन कानून के लंबे हाथ अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच गए.

ये भी पढ़े-बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक समाप्त, संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का रचयिता सुन्नीलाल प्रसाद सहित सुमित धनवार, उतम केरकेट्टा, मंजीत बडाईक और जुलियस कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें से मंजीत बड़ाइक और उत्त केरकेट्टा का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस को इनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस अभी इस मामले में काम कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सफलता के लिए एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Jan 30, 2021, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details