झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी युवकों का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने के मामले में हुई पांचवी गिरफ्तारी, अन्य अभियुक्तों की खोज जारी - सिमडेगा में आदिवासी युवकों का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

सिमडेगा में आदिवासी लोगों को कुछ तथाकथित संगठन के स्थानीय लोगों की ओर से प्रताड़ित किया गया था. इस तरह इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

five arrested for shaving head of tribal youth in simdega
five arrested for shaving head of tribal youth in simdega

By

Published : Sep 29, 2020, 8:27 PM IST

सिमडेगा:जिले के सदर थाना क्षेत्र के भेडीकुदर कुम्हारटोली में बीते 16 सितंबर को आदिवासी लोगों के साथ कुछ तथाकथित संगठन के स्थानीय लोगों की ओर से प्रताड़ित किया गया था. आदिवासी युवकों के साथ प्रताड़ना मामले में पुलिस ने पांचवे अभियुक्त नकुल पातर को गिरफ्तार कर लिया है. चार अभियुक्त पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

जानकारी देते एसपी

क्या है मामला

पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भेडीकुदर गांव के कुम्हारटोली में 16 सितंबर को आदिवासी लोगों के साथ कुछ तथाकथित संगठन के स्थानीय लोगों की ओर से प्रताड़ित किया गया था. इस घटना के विरुद्ध एसटी-एससी कानून के तहत नौ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में आठ पुलिस पदाधिकारियों की एसआईटी टीम गठित की गई. अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी करते हुए घटना के मुख्य सूत्रधार राजेंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति

क्या कहती है पुलिस

पुलिस कप्तान ने बताया कि गठित टीम ने बीती रात को घटना क पांचवे अभियुक्त को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि वे खुद इस मामले को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त मामले के बचे नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत हैं. फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई जल्द की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details